21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्वास्थ्य विभाग के खास आदेश

स्वास्थ्य विभाग के खास आदेश

उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जनता और मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए मतदान के दिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रखने का फैसला किया है। विभाग ने इस तरह की सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए कहा है कि मरीजों और जनता को कोई असुविधा भी न हो और डाक्टर और मेडिकल स्टाफ मतदान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और जिला अस्पतालों को खुला रखने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और जनता को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके, इसके लिए यह निर्णय लिए गया है।

See also  चारधाम यात्रा को लेकर आखिरी चरण में तैयारी

उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा। सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा इकाई के चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा।