उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने ऐलान किया है कि राज्य भर के उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी 30 जून यानी कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास का घेराव करेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य विधानसभा ने सर्व सम्मति से आंदोलनकारी का 10% क्षैतिज आरक्षण की मांग पास कर दी है परंतु उसके बावजूद भी राज्यपाल इस पर हस्ताक्षर करने में लगातार देरी कर रहे हैं जो कि राज्य की जनता और राज्य की जनता के सर्वोच्च सदन विधानसभा का अपमान है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा यही नहीं दिल्ली समेत तमाम देश के कई हिस्सों में आज भी राज्य आंदोलनकारी चिनहिकरण से वंचित है उनका चीनी कारण जल्द किया जाए ,इसके लिए भी मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा । उन्होंने भू कानून को लेकर सरकार की बेरुखी को भी जन भावना का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद भी राज्यपाल ने राज्य विधानसभा के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर न किया तो राज्य आंदोलनकारी दिल्ली कुछ करेंगे और महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी से मांग करेंगे कि उत्तराखंड की जन भावना और विधानसभा की भावना का अपमान करने वाले राज्यपाल को उत्तराखंड से जल्द से जल्द विदा किया जाए। उन्होंने इस बीच राज्य भर के आंदोलनकारियो से 30 जून को देहरादून चलो का आह्वान किया है।
More Stories
सीएम धामी ने दिखाई बाइक रैली को हरी झंडी
मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को दिए अहम निर्देश
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों के लिए सेना की शानदार पहल